Azim Malik, CMO of Jawaharlal Nehru Medical College, Aligarh Muslim University, who questioned the FSL report of the victim in Uttar Pradesh's Hathras case, has been fired. Along with him, the services of another doctor Ubaid Haq have also been terminated.
उत्तर प्रदेश के हाथरस केस में पीड़िता की FSL रिपोर्ट पर सवाल उठाने वाले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सीएमओ अज़ीम मलिक को नौकरी से हटा दिया गया है. उनके साथ एक और डॉक्टर उबैद हक की भी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. डॉक्टर उबैद हक ने हाथरस पीड़िता की मेडिकल लीगल केस रिपोर्ट पर हस्ताक्षर किए थे.
#HathrasCase #JNMedicalCollegeAligarh #AMUDoctorTerminated